शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता

 शिक्षा मनोविज्ञान विधायक तथा व्यावहारिक विषय होने के कारण व्यक्ति तथा समाज , दोनों के लिए उपयोगी है।  इसकी उपयोगिता के विषय में स्किनर ने कहा है - संस्कृति को समझने के लिए शिक्षकों के द्वारा छात्रों को समझने की आवश्यकता है और उन्हें छात्रों के पथ प्रदर्शकों के रूप में अपने को समझने की आवश्यकता है।  इस प्रकार के अवबोध में मनोविज्ञान बहुत योग दे सकता है। 

शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्यो को सफल और छात्रों के सीखने को लाभप्रद बनाने के लिए उसे मनोवैज्ञानिक सिद्धांतो का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। 

 शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता :

स्वयं की योग्यता का ज्ञान एवं तैयारी।

बाल विकास की अवस्थाओं का ज्ञान।

बाल स्वभाव व व्यवहार का ज्ञान।

बालको की क्षमता व रूचि का ज्ञान।

बालको की अवश्यक्ताओ का ज्ञान।

बालको के चरित्र निर्माण में सहायक।

बालको की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ज्ञान।

बालको के सर्वांगीण विकास में सहायक।

Comments